रुडकी, मई 20 -- सिविल लाइंस कोतवाली के एक मोहल्ले में स्थित मंदिर के महंत मन्दिर और धर्मशाला का रख रखाव और पूजा अर्चना का कार्य करता है। बताया कि मंगलवार की सुबह मंदिर में भजन चल रहे थे। आरोप है कि मन्दिर के निकट निवासी दो महिलाएं आई और भजन बन्द कर दिया। कहा कि आज के बाद यहां पर कोई भजन नहीं बजेगा। आसपास के लोगों ने उन्हें समझाया कि यह सार्वजनिक स्थान है। भजन सबके लिये बजते हैं। दोनों महिलाएं नहीं मानी। आरोप है कि एक महिला के पुत्र ने महंत से फोन पर गाली गलौज की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...