फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर के एक मंदिर के पुजारी ने एक युवक पर जमकर लाठियां बरसाई। आरोप है कि पुजारी युवक के गाली देने से नाराज था। उसकी यह हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो गुरुवार सुबह से वायरल हो रही है। पल्ला थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार वारदात बुधवार सुबह की बताई जा रही है। एक पुजारी मंदिर में धार्मिक कार्य में व्यस्त था। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक उसे अनायास बदतमीजी करने लगा। पुजारी ने उसे ऐसा करने से मना किया। लेकिन जब युवक नहीं माना तो गुस्से में आकर पुजारी पास रखे लाठी उठाकर उसकी पिटाई कर दी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी यह हरकत कैद हो गई। किसी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो गुरुवार सुबह से शहर में जमकर वायरल हो र...