मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता मंदिर में चोरी करने वाले दो चोर को जमालपुर पुलिस ने बुधवार को जमालपुर बाजार से धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से चोरी के दो घंटा, एक मुकुट और सबमर्सिबल बरामद हुए हैं। जमालपुर के गोगहरा गांव निवासी रविशरण ने सात अगस्त को अज्ञात चोरों के विरुद्ध लोढ़वा सिलोटा गांव स्थित महावीर मंदिर से घंटा चोरी की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। थानाध्यक्ष अमित कुमार मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जमालपुर बाजार में दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं। जो चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा। पकड़े व्यक्तियों के पास से चोरी के दो घंटा, एक मुकुट और दो सबमर्सिबल बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त जमालपुर के मुड़हुआ गां...