आगरा, जून 27 -- शाहगंज स्थित पथवारी मंदिर में चोरी की घटना करने वाला गुरुवार की रात मुठभेड़ में पकड़ा गया। आरोपित के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। आरोपित के पास से चोरी का माल बरामद किया गया है। अर्जुन नगर स्थित प्राचीन पथवारी मंदिर में गुरुवार की अल सुबह चोरी की वारदात हुई थी। दानपात्र तोड़कर चढ़ावा चुराया गया था। इतना ही नहीं, वारदात के दौरान आरोपित ने मंदिर में तोड़फोड़ भी की थी। घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश था। इंस्पेक्टर शाहगंज बिरेशपाल गिरी ने बताया कि आरोपित को भागते समय स्थानीय लोगों ने पहचान लिया था। आरोपित की पहचान राधेवाली गली, शिवनगर शाहगंज निवासी तौहीद के रूप में हुई थी। पुलिस ने गुरुवार की रात आरोपित को चेकिंग के दौरान वायु विहार इलाके में घेरा। आरोपित ने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी फायरिं...