पीलीभीत, जून 3 -- शिव मंदिर की गुल्लक तोड़कर लगभग 4 हजार रुपये चोरी कर लिये। मंदिर के प्रबंधक की ओर से पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी विनेश रस्तोगी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि शिव मंदिर में रखी गुल्लक के ताले तोड़कर रुपये चोरी कर लिये गये। अनुमान है कि गुल्लक में 4 हजार रुपये थे। पुलिस ने तहरीर मिलते ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...