गिरडीह, नवम्बर 9 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय पंचायत के धर्मपुर गांव स्थित नवनिर्मित पार्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार देर शाम भरत पंडित की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में वृंदावन के कथावाचक सीताराम शरण उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कई निर्णय लिए। बैठक के विषय में भरत पंडित ने कहा कि 16 नवंबर को एक बैठक करके कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी गठन होने के बाद मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि और कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। बैठक में भरत लाल शर्मा, सुधीर गुप्ता, संदीप गुप्ता, ध्रुव पंडित, शिव कृष्णा राम, रुद्रा संकेत कुमार सहित गांडेय और आसपास गांव के कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...