गिरडीह, सितम्बर 22 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड के खंभरा में प्राचीन भगवती मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। नवरात्र के मौके पर उक्त मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रंग- रोगन कर मंदिर को चकाचक कर दिया गया है। रविवार को स्थानीय युवकों के द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई। स्थानीय निवासी सह उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव स्थित प्राचीन भगवती मंदिर का ग्रामीणों के सहयोग से जीर्णोद्धार किया गया है। नवरात्र के मौके पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। नौ दिनों तक यहां पूजा - अर्चना की जाएगी। इस बीच मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...