गोरखपुर, मार्च 1 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो स्थित नागेश्वर मंदिर के पुजारी को मारपीट कर दान पेटी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मंदिर के पुजारी ने गुलरिहा पुलिस को नामजद तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला लक्ष्मी नगर स्थित नागेश्वर मंदिर के पुजारी देवानंद दास ने शुक्रवार को गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया रुपये और मंदिर में टाइल्स पत्थर लगाने के लिए मुहल्ले व आसपास के लोगों द्वारा दिया गया चंदा, जो करीब डेढ़ लाख रुपये था, वह दान पेटी में बंद था। गुरुवार की रात गांव का एक युवक शराब के नशे में आया और पुजारी को मारपीट कर दानपेटी उठा ले गया। पीड़ित पुजारी ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...