गाज़ियाबाद, जुलाई 31 -- मोदीनगर। जगतपुरी कॉलोनी स्थित कंपोजिट विद्यालय में पानी भरने के कारण शिक्षिकाओं ने बच्चों को मंदिर परिसर में पढ़ाया। गुरुवार को छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। विद्यालय में 90 छात्र-छात्राएं शिक्षा गृहण करते हैं। बुधवार रात तेज बारिश के चलते विद्यालय परिसर में दो फीट तक पानी भर गया। प्रधानाध्यिपका इंदू शर्मा ने बताया कि स्कूल के पीछे तालाब है। उसका भी पानी आ जाता है। नगर पालिका परिषद से सफाई कराने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...