बलरामपुर, जनवरी 6 -- तुलसीपुर, संवाददाता। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। देवीपाटन मंदिर पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ के संरक्षण में आयोजित इस अभियान का शुभारंभ उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत, क्षेत्राधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह व अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने झाड़ू लगाकर किया। अभियान में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। सफाई अभियान शुरू होते ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु व स्थानीय लोग भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए आगे आए और झाड़ू लगाकर सफाई में सहयोग किया। उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत ने लोगों से अपील की कि सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सफाई की जाती है, लेकिन लोग दोबारा कूड़ा फेंक देते हैं, जिससे गंदगी फैलती है। उन्होंने कहा क...