कौशाम्बी, मई 29 -- इलाके के सौरई बुजुर्ग गांव की शांति देवी पत्नी छेदी लाल गुरुवार सुबह दर्शन करने शक्ति पीठ कड़ा धाम गई थी। वहां भीड़ में उसका पर्स कहीं गुम हो गया। इसकी जानकारी होते ही वह परेशान हो गई और पर्स की खोजबीन करने लगी। इसी बीच किसी पर्स किसी श्रद्धालु के हाथ लगा तो उसने उसे मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश पंडा को दे दिया। उन्होंने पर्स महिला को सौंपा। पर्स पाकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसमें 1170 रुपए नकद व चांदी की बिछिया थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...