गौरीगंज, मई 27 -- शुकुल बाजार। ग्राम पंचायत धनेशा राजपूत स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में वर्षों से उपेक्षित ऐतिहासिक जलाशय की सफाई का कार्य मंगलवार को शुरू हो गया। हिन्दुस्तान अखबार ने जलाशय के बदहाली की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बीडीओ अंजलि सरोज के निर्देश पर ग्राम पंचायत सचिव ने कार्ययोजना बनाकर मनरेगा योजना के तहत मजदूर लगाकर जलाशय की सफाई शुरू करा दिया। बीडीओ ने बताया कि जलाशय के पुनरुद्धार के साथ-साथ सौंदर्यीकरण की भी योजना बनाई जा रही है। वहीं मंदिर के पुजारी महंत सूर्यांश मुनि व श्रद्धालुओं ने हिन्दुस्तान अखबार का आभार जताया है। पुजारी ने कहा कि इससे गांव की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को नई संजीवनी मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...