लखीसराय, मई 10 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। तेतरहाट मॉडल थाना के समीप मंदिर निर्माण को लेकर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में शुक्रवार को भूमि पूजन का कार्य किया गया। इस मौके पर पुजारी राम रतन पांडे द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जूली देवी एवं उनके पति दिलीप कुमार उर्फ पारो यादव द्वारा पूजा हवन कर मंदिर की आधारशिला रखी गई। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व से ही मंदिर निर्माण को लेकर उक्त स्थान को चिन्हित किया गया था। जिस पर शुक्रवार को शुभ मुहूर्त को देखते हुए भूमि पूजन कराया गया है। जहां बजरंगबली के मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मौके पर रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मंटू कुमार, तेतरहाट पंचायत की मुखिया रामवती देवी, पूर्व मुखिया रघुनाथ शाह, अशोक यादव, महिसोना पंचायत के...