दरभंगा, अगस्त 4 -- घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के सोनहद गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग पर लाठी से हमला किया गया। पीड़ित शोभाकांत झा अपने परिवार की जमीन पर बने हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का काम करवा रहे थे। घटना गत तीन अगस्त की रात की बताई जाती है। शोभाकांत झा मंदिर के बरामदे में सो रहे थे, तभी उनके पड़ोसी भरत कुमार झा ने अचानक लाठी से उन पर हमला कर दिया। बेरहमी से की गई मारपीट में शोभाकांत बुरी तरह घायल होने से बेहोश हो गए। पीड़ित पुजारी का आरोप है कि भरत झा नशे का आदी है और अक्सर शराब पीकर गाली-गलौज करता रहता है। शोभाकांत ने पुलिस से शिकायत की है कि भरत झा कभी भी उनकी हत्या कर सकता है। उन्होंने बताया है कि उनके परिवार के लोग लगभग 50 वर्षों से इस मंदिर में पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। मंदिर का नवीनीकरण शुरू किया था। अब गुंबज का निर्माण होना था। इसी दौ...