गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र के शास्त्रीनगर में बुधवार सुबह मंदिर जा रही महिला से बाइक सवार बदमाश ने कुंडल लूट लिए। छीना-झपटी के दौरान महिला का कान बुरी तरह फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने कान में 14 टांके लगाए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। शास्त्रीनगर ई-ब्लॉक निवासी पुनीत गर्ग ने कविनगर थाने में दी शिकायत में बताया कि 17 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनकी पत्नी मंदिर जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने अचानक झपट्टा मारकर उनके कानों से कुंडल खींच लिए। विरोध करने पर बदमाश ने और जोर लगाया, जिससे उनकी पत्नी का कान फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ह...