हापुड़, अप्रैल 11 -- थाना देहात क्षेत्र के एक गांव में मंदिर से घर लौट रही महिला से दो सगे भाईयों ने रास्ते में अभद्रता कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के पति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि आठ अप्रैल की सुबह लगभग सात बजे वह मंदिर में पूजा अर्चना कर घर लौट रही थीं। रास्ते में पड़ोसी अंश व सोनू ने अश्लील हरकतें कर उनके साथ अभद्रता की। शोर मचाने पर उनके पति व ग्रामीणों मौके पर एकत्र हो गए। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके पति को जमकर पीटा। इसके बाद वह परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि आरोपी प्रतिदिन ग्रामीणों से ...