गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- ट्रांस हिंडन। लावारिस कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे शालीमार गार्डन स्थित त्रिवेणी धाम मंदिर जा रही एक महिला को कुत्तों ने घेर लिया। महिला बमुश्किल कुत्तों से बचीं। शालीमार गार्डन क्षेत्र की अधिकांश गलियों में 10 से 15 कुत्तों का झुंड खुलेआम घूमता नजर आ रहा है। स्थानीय निवासी सोनू भाटी ने बताया कि मंगलवार सुबह उनकी माता त्रिवेणी धाम मंदिर पूजा अर्चना के लिए जा रही थीं। तभी गली में मौजूद करीब 10 से 15 कुत्तों के झुंड ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। गनीमत रही कि वह खुद टहलने के लिए उसी समय बाहर निकले थे। उन्होंने अन्य राहगीरों की मदद से अपनी माता को कुत्तों से सुरक्षित बचा लिया। इस घटना के बाद से लोगों में लावारिस कुत्तों को लेकर रोष है। गलियों और कॉलोनियों में घूमते कुत्तों के झुं...