कौशाम्बी, मई 16 -- मंझनपुर कोतवाली के मलाकसद्दी गांव की कल्याणी देवी पत्नी शिवभजन गुप्ता गुरुवार को आन्देश्वरी माता मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी दौरान दो महिलाओं ने उसके गले से सोने की चेन खींच ली। कल्याणी देवी के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने दो महिलाओं को पकड़ लिया। महिलाओं के पास से चेन बरामद कर ली गई। महिलाओं ने अपनी पहचान पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के चकगुरैनी गांव की मंजू देवी पत्नी राजेंद्र और विमला देवी पत्नी शिवबाबू के रूप में बताया। पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...