पीलीभीत, जुलाई 25 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 23 जुलाई को उसकी 16 वर्षीय पुत्री सुबह 10 उसके साथ शहर के गौरीशंकर मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। वहां से उसकी पुत्री अचानक लापता हो गई। उसने अपनी पुत्री की काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...