श्रावस्ती, अगस्त 1 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के श्रीराम जानकी मंदिर जयपत्तपुरवा समय माता मंदिर में स्थापना दिवस मनाया गया। गुरुवार को हवन पूजन और भंडारा हुआ। श्रीराम जानकी मंदिर में एक वर्ष पहले भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमानजी व सिद्धविनायक की मूर्ति स्थापित कराई गई थी। मूर्ति स्थापना दिवस के मौके पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को अखण्ड रामधुन संकीर्तन प्रारंभ हुआ। जिसका समापन गुरुवार को हवन यज्ञ भंडारे के साथ हुआ। मंदिर के पुजारी संत बाबा भंडारी दास ने बताया कि संतोष कुमार शर्मा, राधेश्याम सिंह, रवीन्द्र यादव आदि लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर मंदिर का शिखर बनाने वाले मिस्त्री को दीवान राधेश्याम सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। श्रावस्ती विधायक रामफेरन...