गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर। साहबगंज क्षेत्र में व्यापारियों और खरीदारों की गर्मी में ठंडा पानी के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर अयोध्यानाथ रमेश रानी सेवा समिति की तरफ से वाटर कूलर की स्थापना की गई। चौरहिया गोला स्थित शीतला माता मंदिर के पास लगे वाटर कूलर का शुभारंभ एसपी ट्रैफिक और व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी संजय कुमार ने किया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि समिति से व्यापारियों की दिक्कत को लेकर जानकारी दी गई। वाटर कूलर लगने से बड़ी आबादी के राहत मिलेगी। इस दौरान व्यापारी नेता जवाहर कसौधन, राजकुमार अग्रवाल, पवन सिंघानिया, विंध्यवासिनी, नंदन सैनी, शैलेश बजाज, विजय, श्रवण तुलस्यान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...