मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद में भाजपा नेताओं एवं श्री शिव मढ़ी मंदिर सेवा ट्रस्ट कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ठाकुरद्वारा स्थित शिव मढ़ी मंदिर की भूमि पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय नहीं बनाए जाने का फाइनल निर्णय ले लिया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण कर रहे ठेकेदार को दो लाख रूपये की धनराशि श्री शिव मढ़ी मंदिर सेवा ट्रस्ट ने तत्काल वापस कर दी गई। मुरादाबाद स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय केंद्र पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि, पूर्व सभासद एवं भाजपा नेता शिवेन्द्र बंधू ‌गुप्ता, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान, निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक शर्मा, अवर अभियंता इरशाद अहमद, सहायक अभियंता अमित कुमार, ठेकेदार महकार सिंह, आयुष विभाग के मंडलीय चिकित्सा अधिकारी अमरजीत सिंह नायक की उपस्थिति में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल की मौजूदग...