बागपत, जुलाई 9 -- दाहा। पुसार गांव की गलियों में तीन सप्ताह से लगातार पानी भरा हुआ है। जब जब वर्षा हुई उसका पानी तालाब ओवरफ्लो होने के कारण उसमे न जाकर गलियों एवं मुख्य रास्ते पर भर रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान मुकेश देवी से भी शिकायत कर समाधान कराने की मांग की है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने जलभराव की फोटो सोशल मीडिया पर डाल रखी है। जिसमे डीएम बागपत एवं सांसद डा.राजकुमार सांगवान से भी समस्या के समाधान कराए जाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...