फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चोर सेक्टर-48 हनुमान मंदिर के सामने खड़ी कार के तीन टायर चोरी कर फरार हो गए। जाते समय कार को ईंटों पर खड़ी कर गए। एसजीएम नगर थाना पुलिस ने सोमवार को पीड़ित एसजीएम नगर निवासी मंदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, एसजीएम नगर निवासी मंदीप अपनी कार को सेक्टर-48 हनुमान मंदिर के सामने खड़ी करते हैं। कॉलोनी के काफी लोग यहां अपनी गाड़ियां यहां खड़ी करते हैं। 20 दिसंबर की रात को चोर उनकी कार के तीन टायरों को खोलकर चोरी कर ले गए। 21 दिसंबर की सुबह जब वह मंदिर पर पहुंचे तो उनकी कार ईंटों पर खड़ी हुई थी। इस पर पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी टायर चोरी करने वाल...