मेरठ, नवम्बर 14 -- रुड़की रोड स्थित कान्हा सिटी कॉलोनी में मंदिर के रखरखाव के हिसाब का विवाद बढ़ता जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि मंदिर के रखरखाव में गड़बड़ी की गई है और आरडब्लूए को पूरा हिसाब नहीं दिया गया। उल्टे आरडब्ल्यूए की शिकायत की जा रही है। कॉलोनी निवासी मयंक त्यागी व गौरव कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। बिल्डर दीपक विहान का कहना है कि कॉलोनी के दो निवासियों ने मंदिर के रखरखाव से जुड़ा पूरा हिसाब आरडब्लूए को नहीं सौंपा था। उनसे जवाब मांगा गया तो विवाद हो गया। बिल्डर ने कहा कि धमकी देने के आरोप निराधार हैं और मामले की जांच पुलिस के पास है। आरडब्लूए सदस्यों का कहना है कि वे पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं ताकि सच सामने आ सके। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...