कौशाम्बी, नवम्बर 2 -- कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर पांडेयमऊ निवासी एक बुजुर्ग की लाश रविवार सुबह गांव स्थित मंदिर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकती मिली। परिजनों ने मनोदशा खराब होने के कारण खुदकुशी करने की बात कही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। नगर पालिका परिषद भरवारी के (कृष्णा नगर) चकमाहपुर पांडेयमऊ निवासी 85 वर्षीय अर्जुन विश्वकर्मा शनिवार की रात घर पर ही थे। परिजनों के सो जाने के बाद वह किसी वक्त घर से निकल गए। सुबह गांव स्थित मंदिर में पूजा करने गए लोगों ने देखा कि वहां उनका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिवारवाले भी बदहवास हालत में मंदिर पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतक के भतीजे शिव पूजन विश्वकर्मा के अनुसार, उसके चाचा की मानसिक स्थिति...