सहारनपुर, जनवरी 21 -- कस्बे के मेन बाजार में चोरिया रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते चोर मस्त वह पुलिस पस्त दिखाई दे रही है। चोरी की घटना को अंजाम देते हुए रात्रि में चोरों ने मंदिर के बाहर लगी सोलर लाइट से बैटरी चोरी कर लिया। चोरी की रोजाना बढ़ती घटनाओं को लेकर व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष पनप रहा है। इससे पूर्व भी सराफा बाजार की अनेक दुकानों में चोरियां हो चुकी है उसके बाद भी पुलिस खुलासे के नाम पर लोगों को सिर्फ आश्वासन दे रही है। व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर चोरी की घटनाओं से अवगत कराएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...