प्रयागराज, सितम्बर 3 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद। करमा बाजार स्थित करमाइन मंदिर के पुजारी तुषार गिरि उर्फ नंदू ने बुधवार को मंदिर परिसर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। 25 वर्षीय पुजारी का शव पीपल के पेड़ से लटका मिलने से खलबली मच गई। ग्रामीणों की मानें तो सुबह मंदिर में आरती-पूजन के समय पुजारी नंदू मौजूद थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा। हालांकि अब तक पुजारी की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच कर रही है। दानपुर के मूलनिवासी नंदू के पिता शशिनंदन की कई साल पहले दुर्घटना में मौत हो चुकी है। बड़े पिता हरिनंदन गिरि करमाइन देवी मंदिर में पुजारी थे। छोटे भाई की मौत के बाद हरिनंदन गिरि ने गांव की जमीन-मकान बेचकर करमा में मकान बनवाया और छोटे भाई की पत्नी व बच्चों को ले...