गौरीगंज, सितम्बर 23 -- मुसाफिरखाना। शारदीय नवरात्रि पर परंपरा के अनुसार पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा इस वर्ष भी भेजी गई पूजन सामग्री, श्रृंगार सामग्री एवं पुजारियों के लिए फलाहार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुजारी को सौंपा। मंगलवार को दादरा स्थित मां हिंगलाज भवानी मंदिर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने पुजारी को फल व पूजन सामग्री भेंट कर अमेठी सहित राष्ट्र के विकास व कल्याण के लिए मां हिंगलाज से आशीर्वाद की कामना की। भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा, अरुण मिश्रा, महेंद्र कुमार मिश्र, अखिलेश पाण्डेय, जीत बहादुर सिंह, रामगोपाल कौशल, राधेश्याम शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...