सहरसा, जुलाई 16 -- सिमरी बख्तियारपुर। बलवा हाट थाना क्षेत्र के कांठो स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर के बाहर में खड़ी एक श्रद्धालु की बाइक चोरी हो गयी। पीड़ित नवटोलियावार्ड नंबर 18 सरोजा निवासी पिंटू शर्मा ने बलवाहाट थाना में दिए आवेदन में कहा है कि सोमवार सुबह मंदिर पास स्प्लेंडर प्लस कला/ब्लू रंग का बाइक बीआर 19एस 8269 लगाकर पूजा करने गए थे। पूजा कर वापस पहुंचे तो बाइक गायब थी। बलवाहाट थानाध्यक्ष ने कहा मिले आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...