प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- हीरागंज। महेशगंज थानाक्षेत्र के रमचंदापुर पूरे झाऊ निवासी हनुमान मंदिर के पुजारी अमृत लाल पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के एक व्यक्ति की बेटी ने छह दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया था। जिसकी बुधवार को मृत्यु हो गई। उन लोगों ने पुराने हनुमान मंदिर के पास हवन कुंड के करीब नवजात को दफना दिया। मना करने पर वे गाली गलौच करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। पुजारी अमृतलाल ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। एसओ मनोज तोमर का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है। जो सही होगा कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...