प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। सुवंसा नगर पंचायत के बैरमपुर में शुक्रवार को धार्मिक स्थल के पास शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। फतनपुर थाने के सुवंसा नगर पंचायत निवासी 45 वर्षीय मो शाफिक गुरुवार लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। परिजन शव दफन करने धार्मिक स्थल के पास स्थित स्थान पर पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। कहना था कि धार्मिक स्थल के बगल शव दफन न करें। सूचना पर थानाध्यक्ष फ़तनपुर राजेंद्र त्रिपाठी राजस्वकर्मियों व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्ष से वार्ता के बाद नाप करवाई तो धार्मिक स्थल के बगल की जमीन कब्रिस्तान की निकली। तब जाकर देर शाम को मो. शाफिक का शव दफन किया जा ...