उन्नाव, जनवरी 14 -- बिछिया। ओरहर गांव के साखो देवी मंदिर निकट दशकों से जर्जर विद्युत तार लटक रहे गई समिति व ग्रामीणों ने कई बार मांनग उठाई पर तारों को बदलने पर जोर नही दिया गया। जेई ने बताया कि दिखवाया जाएगा। चमरौली फीडर द्वितीय के गांव ओरहर के साखो देवी मंदिर निकट एक दशक पहले विभाग द्वारा पोल लगाकर तार बिछाए गए थे। कुछ वर्ष पहले आंधी के चलते पोल झुक गए तो कुछ टूट कर गिरने वाले है। जिसपर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पोल को सही कराकर लाइन भी दुरूस्त करा चुके पर फिर भी जू नही रेंगी। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल ने बताया मंदिर प्रांगण में वर्ष में दो बार मेले का भी आयोजन होता है। यहां हजारों की भीड़ आती है। उन्होंने बताया की तत्कालीन जेई विजयपाल यादव से शिकायत की गई थी। पर सिर्फ आश्वासन मिला था। अब क्षेत्रीय जेई रणवीर सिंह बताते है ,की लाइन...