देहरादून, अप्रैल 22 -- श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर के पास चिकन प्वाइंट मंगलवार को बंद कर दिया गया। जिसके बाद वहां कई दिन से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया। साथ ही चिकन प्वाइंट के मालिक ने मंदिर समिति को चिकन प्वाइंट ना खोलने का लिखित आश्वासन दे दिया। बॉबी ने कहा कि पटेल नगर वासियों की धार्मिक भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए तथा सभी की आस्था का सम्मान करते हुए अपना नान वेज का कार्य बंद कर दिया है l उन्होंने कहा कि उनका परिवार भी वर्षों से पटेल नगर में ही रह रहा है इसलिए वे किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते। वहीं मंदिर समिति ने बाबी किचन रेस्टोरेंट के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कानूनी कार्यवाही को बंद करते हुए इस विवाद को समाप्त करने की बात कही। इसके बाद मंदिर में मंगलवार के पावन अवसर पर हनुमान चालीसा एवं सुन्दर कांड का पाठ और भजन की...