भदोही, नवम्बर 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चौरी बाजार के पास मंदिर से सटकर खड़े ट्रैक्टर को गायब कर दिया। वाहन स्वामी की संबंधित धाराओं में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चौरी थाना क्षेत्र के कोल्हण गांव निवासी सुरेशचंद्र मौर्या ने थाने में तहरीर दिया। कहा कि ट्राली समेत ट्रैक्टर जो नीले रंग का था, उसे गांव के भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ा किया था। 22 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने सीसी कैमरों को खंगालने का काम किया है। दावा किया कि वाहन को जल्द ही बरामद करने का काम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...