बगहा, सितम्बर 12 -- बेतिया। नागर के सोआ बाबू चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर का निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को निरीक्षण किया। भगवान चित्रगुप्त के मंदिर परिसर जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य में चालू माह में अचूक रूप से पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा है। उन्होंने बताया कि चालू सितंबर माह में ही इस मंदिर परिसर को मनोरम रूप में विकसित करने का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करना है। कुल 14.97 लाख लागत वाली इसकी योजना के स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के खाली जगह को एक सुंदर रूप में विकसित करने के लिए फ्लावर बेड बनाकर उसमें उपयोगी पौधे और फूल लगाने का निर्देश दिये गए हैं। जिससे यह ऐतिहासिक मंदिर परिसर का आकर्षक और सुन्दर रूप में सौंदर्यीकरण बनाया जा सके। मंदिर के जर्जर गेट और ...