गढ़वा, जून 22 -- गढ़वा। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित कोयल नदी के तट पर मेला छठ घाट पर स्थित शंकर जी का चबूतरानुमा मंदिर बाढ़ के पानी में बह गया। लोगों ने कोयल नदी तट पर तटबंध निर्माण की मांग की। महंत केशव नारायण दास ने पुरे गाजे बाजे के साथ उक्त स्थल का मिट्ठी उठाया। वहीं पर चबूतरा का निर्माण होगा। उक्त स्थल पर उस मिट्टी को रखकर नया निर्माण किया जाएगा। चबुतरा निर्माण को लेकर महंत ने बैठक बुलाई। बैठक में चबुतरा निर्माण का निर्णय लिया गया। उसके लिए कमेटी का भी गठन किया गया। कमेटी में राधाकृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास, विजय जॉनसन, विनय पाठक संरक्षक बनाया गया है। वहीं नीरज कमलापुरी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...