टिहरी, फरवरी 12 -- भिलंगना ब्लॉक की बासर पट्टी स्थित भगवान बालेश्वर महादेव के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। बुधवार को बासर पट्टी के मध्य भल्डगांव में विराजमान बालेश्वर महादेव (बासरिया क्षेत्रपाल) के कपाट विधि विधान से माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के अवसर पर निकटवर्ती सात गांव के ग्रामीणों ने भव्य भंडारे का आयोजन किया। कहा कि बासर पट्टी के लोगों की बालेश्वर महादेव के प्रति अगाध श्रद्धा है। किसी भी मांगलिक कार्यक्रम के लिए देवता से अनुमति ली जाती है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष हुकम सिंह बिष्ट, विष्णु प्रसाद भट्ट, जितेंद्र कठैत, धनपाल नेगी, जसपाल बिष्ट, राजेंद्र परमार, राकेश बिष्ट, महेंद्र कठैत, नवीन भट्ट, कीर्ति राम, रमेश रतूड़ी, द्वारिका भट्ट, हर्षमणि, डॉ.नरेश बसलियाल, सोहन बिष्ट आदि मौज...