कन्नौज, दिसम्बर 1 -- छिबरामऊ। ग्राम पंचायत अल्हनापुर के ग्राम चटिया निवासी वृद्ध माखनलाल राजपूत 72 वर्षीय दोपहर करीब 12 बजे गांव स्थित वनखंडेश्वरनाथ मंदिर पूजा अर्चना को गए थे। पूजा के बाद वह मंदिर के बरामदे में ही आराम करने के लिए बैठ गए। इसी दौरान अचानक उनके प्राण पखेरू उड़ गए। गांव के लोगों ने जब उन्हें मंदिर के अंदर बरामदे में बेसुध पड़ा देखा, तो परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने उन्हें डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...