उरई, नवम्बर 19 -- जालौन। मंदिर की सीढ़ियां क्षतिग्रस्त होने पर महिला ने मंदिर की सीढ़ियां बनवाए जाने की मांग करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला चौधरयाना निवासी सीता तिवारी ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में रामजानकी मंदिर स्थित है। उसके पति सरजू प्रसाद मंदिर के मुहत्तिम थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है। अब उनका बेटा मंदिर का मुहत्तिम है। वह परिवार के साथ मंदिर का रख रखाव और सेवा करती है। कुछ समय पूर्व मंदिर की सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सीढ़ियां क्षतिग्रस्त होने से मंदिर में आने वाले भक्तों को दिक्कत होती है। ऐसे में मंदिर की क्षतिग्रस्त सीढ़ियों को बनवाने की मांग महिला ने एसडीएम से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...