मुरादाबाद, जून 16 -- सराय खालसा स्थित श्री शिव बाबा अमरनाथ मंदिर की 27 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। कार्यकेम का आरंभ हवन से किया गया। श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर क्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति की कामना की। इसके बाद भगवान को भोग लगाकर भंडारा आरंभ किया गया। अंत में समिति की ओर से श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया। व्यवस्था में अभिनव गुप्ता, मनोज, ज्योति, शिवांगी, विपिन, सचिनपाल, लोकेश गोयल, रिंकू, दिलीप यादव, मन्नू गौतम आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...