फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- थरियांव। थाना क्षेत्र के करमोन गांव में ठाकुर बाबा देवस्थान की भूमि पर निर्माण के दौरान विवाद हो गया। राहुल कुमार साहू ने आरोप लगाया कि 10 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे ग्राम पंचायत की मुनादी के बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में मंदिर निर्माण को लेकर आपसी बातचीत चल रही थी। इसी दौरान गांव की शिवकुमारी पत्नी विक्रम सिंह, अंशू देवी पुत्री विक्रम सिंह, श्याम कुमारी और शैलेंद्र पुत्र अर्जुन सिंह ने मौके पर पहुंचकर विवाद शुरु कर दिया। सभी ने ईंट व लाठियों से प्रार्थी पर हमला कर दिया और भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...