पाकुड़, अक्टूबर 14 -- हिरणपुर। मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर प्रांगण में बीते सोमवार शाम मंदिर कमेटी के गठन को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुरोहित उज्ज्वल चक्रवर्ती ने की। बैठक में काफी संख्या में समाज से जुड़े लोग उपस्थित हुए। नई कमिटी के दायित्वों एवं कर्तव्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इसके साथ ही मंदिर की नियमावली की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से सलाहकार समिति के निर्देश पर नई कमिटी का गठन किया गया। नई कमिटी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए अभिजीत दत्ता उर्फ नयन दत्ता को मनोनीत किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पंकज रक्षित एवं षष्टी चरण मोदी के नाम की घोषणा हुई। सचिव पद के लिए सुदीप सेन उर्फ बिलटू सेन एवं सह सचिव पद के लिए सुनील चंद्र दे, विप्लव रक्षित एवं मिलन रूज को चुना गया। जबकि कोषाध्यक्...