मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। शिव मंदिर धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को उत्तरी सरवट घास मंडी स्थित मंदिर के विवाद को लेकर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने मंदिर निर्माण के समय वहां से पुजारियों व बाहर के दुकानदारों पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दुकानदारों पर कब्जे का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग मंदिर के आसपास का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी के लोग ही मंदिर में भगवान की पूजा कर रहे। ऐसे में पुजारी जबरदस्ती काबिज होना चाहते हैं, जबकि उन्हें हमारे द्वारा कहा गया कि वह निर्माण के दौरान कहीं और जाकर रहने लगे। बाद में वापस आकर यह रहे। अध्यक्ष योगेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि किरायेदार पंडित परिवार को बहका रहे हैं। दुकानदार मंद...