हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी। काठगोदाम में मंदिर की दानपेटी से चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी दानपेटी का ताला तोड़कर 324 रुपये ले गया था। बुधवार को तुलसीनगर पॉलीशीट निवासी भाजपा नेता विक्रम अधिकारी ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि उनके इलाके के शिव मंदिर में दानपेटी को तोड़कर चोरी की गई है। एसओ दीपक बिष्ट ने तत्काल टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए। रात को ही चोरी के आरोपी नंदन सिंह बिष्ट निवासी लमगड़ा, अल्मोड़ा को शहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने दानपेटी से 324 रुपये चोरी किए थे। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की रिमांड में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन...