लखीमपुरखीरी, जुलाई 2 -- फरधान कस्बे में बने पौराणिक शिव मंदिर की जमीन पर कब्जे का आरोप लगाकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। राघव हिंदू की अगुवाई में मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए धरना प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि मंदिर के चारों तरफ मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया। साथ ही पास में बने हुए कुएं को पाट दिया गया है, जिसके कारण पौराणिक शिव मंदिर की पूजा अर्चना बंद हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सदर आलोक मिश्रा, लेखपाल क्षमा पांडे व रामसूरत तथा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे फरधान थाने के प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी सहित सभी ने मंदिर का निरीक्षण करके प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को जा...