औरैया, नवम्बर 30 -- एरवाकटरा। कुचैला गांव में रविवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार में कोहराम है। कुचैला गांव निवासी 45 वर्षीय श्यामवीर पुत्र सोनलाल रविवार सुबह करीब दस बजे अपने दो वर्षीय बेटे रितिक को गोद में लेकर मकान की छत पर बने निर्माणाधीन राधा-कृष्ण मंदिर को देखने गए थे। मंदिर में उस समय मजदूर और राजमिस्त्री प्लास्टर का कार्य कर रहे थे। छत के ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इसी दौरान श्यामवीर का सिर अचानक लाइन से छू गया और उन्हें तेज करंट लग गया। करंट लगते ही वे गोद में बच्चे को लिए ऊंचाई से सड़क पर आ गिरे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मजदूरों ने परिजनों और ग्रामी...