कुशीनगर, जनवरी 24 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाने के पीछे की हो रहे बाउंड्रीबाल के निर्माण से बगल में नेहरू इंटर कॉलेज में स्थित मंदिर जाने का रास्ता बंद होने से ग्रामीणों में रोष है। शुक्रवार के दिन समाधान के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार ने मौके पर ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। पटहेरवा थाने की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। थाने के दक्षिण तरफ नेहरू इंटर कॉलेज स्थित है। कालेज परिसर व उसमें स्थित मंदिर में जाने के लिए एक रास्ता पहले से है, लेकिन वह थाने की जमीन में है। थाने की बाउंड्रीवाल बन जाने से रास्ता बंद हो जाएगा। पटहेरवा के ग्रामीण हृदयानन्द गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, हरिकेश गुप्ता, अनिल आदि का कहना है कि पुराने रास्ते को छोड़कर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों ने इस समस्या से एसडीएम तमकुहीराज को अ...