नई दिल्ली, जुलाई 7 -- महानगर के वार्ड संख्या 32 स्थित सारसौल एलमपुर स्थित भाईजी नगर क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां की काली माता मंदिर वाली गली वर्षों से दलदल और जलभराव की मार झेल रही है। प्रशासनिक उदासीनता, भ्रष्ट निर्माण कार्य और ठेकेदारों की लापरवाही ने इस क्षेत्र को पूरी तरह नारकीय बना दिया है। श्रद्धा का केंद्र मानी जाने वाली काली माता मंदिर तक जाना भी लोगों के लिए एक चुनौती बन गया है। लोगों का कहना है कि शहरी सीमा क्षेत्र में होने के बाद भी इलाके का गांव से बदतर हाल है। सारसौल क्षेत्र की काली माता मंदिर वाली रोड की हालत ऐसी हो चुकी है मानो यह अलीगढ़ का हिस्सा ही न हो। वर्षों से सड़क निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे स्थानीय निवासी अब कीचड़ और बदबू से घिरे हुए हैं। सड़क के बीचों-बीच जलभराव, टूटी नालियां और फैला कूड़ा इस गली...