आगरा, मई 21 -- ट्रांस यमुना कॉलोनी फेज-2 स्थित मां आदि शक्ति दुर्गा मंदिर का बारहवां स्थापना दिवस 11 जून को मनाया जाएगा। इस संबंध में पूर्वांचल परिवार की बैठक पूर्व अध्यक्ष विजय द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें तय किया गया कि 10 जून से अखंड रामायण एवं 11 जून को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अगती बैठक 25 मई को अपराह्न तीन बजे मां आदि शक्ति दुर्गा मंदिर में की जाएगी। बैठक में समिति के संरक्षक विजय द्विवेदी, राजकुमार सिंह, अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष नंदलाल यादव, महामंत्री त्रिभुवन सिंह, सांस्कृतिक सचिव सत्यप्रकाश शुक्ला, पूर्वांचल परिवार के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कांत पांडेय, देवेंद्र नाथ दुबे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...